December 23, 2024

सोसायटियों में अभी तक छह हजार टन से अधिक उर्वरक भण्डारित, किसानों कोे अग्रिम उठाव की सलाह

कोरबा 17 जून 2021. मानसून की बारिश को ध्यान में रखते हुए जिले के किसानों को खरीफ मौसम में खेतों की तैयारियों के साथ-साथ जरूरी सभी काम तेज करने की सलाह कृषि अधिकारियों ने दी है। कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों से खरीफ मौसम-2021 में फसल में लगने वाली खाद का उठाव तेजी से करने की सलाह दी जा रही हैं। जिले की सोसायटियों में छह हजार 689 टन उर्वरक का भण्डारण किया जा चुका है। खाद की कमी, इच्छित खाद की पूर्ति ना होने जैसी समस्याओं से बचने के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में खाद प्राप्त कर फसल की बोनी समय पर करने के लिए किसानों को खाद उठाव की सलाह दी जा रही है। उपसंचालक कृषि ने बताया कि चालू खरीफ मौसम के लिए अभी गोदामों में पर्याप्त रासायनिक खाद का भंडारण किया जा रहा है। खाद का उठाव होने पर गोदाम खाली होने से समय पर रासायनिक खाद की मांग अनुसार भंडारण कराया जा सकेगा ताकि किसानों को फसल की विभिन्न अवस्थाओं में जरुरत के हिसाब से पर्याप्त मात्रा के यूरिया, पोटास, सुपर फास्फेट खाद मिल सके। किसानों के उठाव करने पर गोदाम खाली होने से दूसरे चरण की खाद का भंडारण किया जाएगा।
उपसंचालक ने बताया कि जिले में सहकारी प्राथमिक समितियों तथा निजी कृषि केंद्रों में वर्तमान में छह हजार 689 टन रासायनिक उर्वरकों का भण्डारण किया जा चुका है। प्राथमिक सहकारी समितियों में तीन हजार 729 टन और निजी दुकानों में दो हजार 960 टन रासायनिक उर्वरक खरीफ की खेती के लिए उपलब्ध है। किसानों ने अभी तक इसमें से केवल दो हजार 295 टन उर्वरक ही अभी तक लिये हैं। कोरबा जिले में अभी तक दो हजार 863 टन यूरिया, एक हजार 797 टन सुपर फास्फेट, 470 टन पोटाश, एक हजार 225 टन डीएपी और 332 टन इफ्को रासायनिक उर्वरक का भंडारण किया गया है। जिसमें से अभी तक एक हजार 280 टन यूरिया, 375 टन सुपर फास्फेट, 91 टन पोटाश, 517 टन डीएपी और 103 टन इफ्को रासायनिक उर्वरक का उठाव हो चुका है।

Spread the word