December 25, 2024

प्रतिबंधित सामान गुटखा, गुड़ाखू की हो रही बिक्री

कोरबा। जिले में प्रतिबंधित सामान गुटखा, गुड़ाखू की खुलेआम बिक्री हो रही है। जिम्मेदार अफसरों के इस पर रोक लगाने ध्यान नहीं देने से आदेश का पालन नहीं हो रहा है। इस वजह से यह केवल कागजों में ही सिमट कर रह गया है।
कोविड-19 कोरोना संक्रमण को रोकने जिले में गुड़ाखू, गुटखा की बिक्री पर रोक लगा दी है। लेकिन किराना दुकानों में धड़ल्ले से इसकी बिक्री हो रही है। प्रशासन की ओर से जारी आदेश के बाद कुछ दुकानों की जांच हुई। इस दौरान गुटखा, गुड़ाखू की बिक्री शहर, गांव की गली, मोहल्ले में जाकर बिक्री करते थे। अब जब कार्रवाई नहीं हो रही है तो किराना दुकानों में खुलेआम बिक रही है। सूत्रों की मानें तो प्रतिबंध के बाद इन सामान की बिक्री पर रोक तो नहीं लगी लेकिन दाम जरूर बढ़ गए।

Spread the word