December 23, 2024

कोरबा भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी हुई घोषित.. मो.न्याज को सहसंयोजक की जिम्मेदारी

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय विष्णुदेव साय जी एवं प्रदेश महामंत्री संगठन माननीय पवन साय जी की सहमति एवं भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक माननीय श्री शशिकांत द्विवेदी जी के अनुमोदन एवं भारतीय जनता पार्टी कोरबा जिला अध्यक्ष माननीय डॉक्टर राजीव सिंह जी के अनुशंसा से भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री राम कुमार गबेल जी द्वारा भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ जिला कोरबा के जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमे जिला कोरबा के जुझारू व निर्भीक कार्यकर्ता मो. न्याज नूर आरबी को सहसंयोजक पद देकर किसानों समेत सहकारिता की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
विदित हो कि मो. न्याज नूर आरबी नागरिक संघर्ष समिति, कोरबा के अध्यक्ष व WMO(वर्ल्ड मेमन ऑर्गेनाइजेशन) स्टेट वाइस प्रेसिडेंट रहकर जिले में रेल, शिक्षा, प्रदूषण, वृक्षारोपण समेत ज्वलंत मुद्दों पर पत्र से लेकर सड़क आंदोलन की लडाई लड़ कर आमजन के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाकर संघर्ष करते रहे हैं।

Spread the word