December 23, 2024

पीएम आवास की राशि गबन करने वाले आवास मित्र पर एफआईआर दर्ज करने की मांग

कोरबा 24 जून। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें पहाड़ी कोरवाओं के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की आयी राशि को गबन करने वाले आवास मित्र पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

पत्र में युकां ने कहा है कि करूमौहा ग्राम पंचायत के तत्कालीन आवास मित्र चंद्रशेखर मंझवार द्वारा चार ग्राम पंचायतों में आवास मित्र रहते हुए वर्ष 2016- 2019 के मध्य में 72 प्रधानमंत्री आवास श्यांग में 46 सिमकेदा 23 एवं सोलवां में 3 की फर्जी जीवो टेकिंग करके पहाड़ी कोरवाओं एवं अन्य ग्रामीणों का गलत तरीके से शासन को गुमराह करते हुए हितग्राहियों को धोखे में रखकर आवास की राशि को आवास बनाने के नाम पर आहरण कर लिया गया है। जबकि शासन और प्रशासन के मंशा के अनुरूप 72 हितग्राहियों का आज दिनांक तक आवास से वंचित है, जबकि पहाड़ी कोरवा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाते हैं, ऐसे में प्रशासन के धीमीगति से कछुआ की चाल की तरह कार्रवाई किया जा रहा है, जो कि हितग्राहियों के साथ अन्याय है। ऐसे शासन व प्रशासन को तात्कालिन आवास मित्र चंद्रशेखर मंझवार से राशि को वसूली कर एफआईआर दर्ज करते हुए प्रधानमंत्री आवास को बनवाया जाए, क्योंकि पहाड़ी कोरवा शासन प्रशासन पर विश्वास रखते हुए आस लगाए बैठे है। तात्कालिन आवास मित्र चंद्रशेखर मंझवार की इस कृत्य से शासन प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है एवं छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा के अनुरूप गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के कथन धूमिल हो रहा है।

Spread the word