December 23, 2024

ऑनलाइन व डिजिटल कक्षाओं में ग्रामीण विद्यार्थियों की सुचारू पढ़ाई के लिए सांसद ने मांगे 500 कम्प्यूटर

ज्योत्सना महंत ने की पहल, उद्योग प्रबंधनों को लिखा पत्र

कोरबा 25 जून। कोरबा संसदीय क्षेत्र में शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने ग्रामीण छात्र-छात्राओं को भी तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के साथ ही कोरोना काल में प्रभावित हुए इनके पठन-पाठन को सुचारू बनाने मिल.जुलकर प्रयास की जरूरत बताई है।

सांसद ने कहा है कि वर्तमान कोविड महामारी के दौरान हमारी शिक्षा व्यवस्था चाहे वह प्राथमिकए माध्यमिक या उच्च शिक्षा हो, इसमें अध्यनरत् विद्यार्थियों का पठन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए हम सभी को मिल-जुलकर प्रयास करना होगा एवं परीक्षाओं के विकल्प तलाशने होंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए ऑनलाईन, प्रोजेक्ट्स, असाइनमेंट अच्छे विकल्प हो सकते हैं। इस दृष्टिकोण से हमें ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में कम्प्यूटर एवं इंटरनेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी। तकनीकी सुविधाओं का विस्तार करने के लिए कम्प्यूटर की आवश्यकता होगी इसलिए 500 कम्प्यूटर मशीन सीएसआर मद के स्वीकृति प्रदान किये जाने हेतु विभिन्न उद्योग कंपनियों के प्रबंधन को सांसद ने पत्र लिखा है। शिपिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रीमती एचके जोशीए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की अध्यक्ष श्रीमती सोमा मण्डल, नालको भुवनेश्वर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रीधर पात्र, भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड कार्पोरेट बेंगलूर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, मवि. गौतम को पत्र लिखकर अपेक्षा जताई है कि अविलंब उक्त हेतु स्वीकृति प्रदान करेंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों की भी शिक्षा निरंतर जारी रहे।

Spread the word