December 27, 2024

कालीबाड़ी समिति को उत्कृष्ट सेवाओ के लिए किया सम्मानित

जरूरतमंदो को किया राशन व सब्जियों का वितरण

कोरबा 26 जून। कोरबा कालीबाड़ी समिति एवं नर नारायण सेवा समिति कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में 26 जून 2021 को कालीबाड़ी परिषर में बंग समाज की वरिष्ठ महिला सदस्यों श्रीमती रेबा बोस श्रीमती माया पाल, श्रीमती बीना कर, श्रीमती सुजाता दत्ता, श्रीमती रेखा चक्रवर्ती सहित श्री शैलेंद्र सिंह पार्षद, श्री रंजीत कर श्री श्यामल मल्लिक, श्री प्रदीप मजूमदार, श्री समीर चंद्र लोध, श्री जे गिरी एवं श्री अशोक लोध वरिष्ठ सदस्य कोरबा कालीबाड़ी समिति को उनके उत्कृष्ट सेवाओ एवं सहयोग हेतु सम्मानित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में कोरबा कालीबाड़ी समिति एवं नर नारायण सेवा समिति के सचिव श्री समीर चंद्र लोध वरिश्ठ सदस्य श्री श्यामल मल्लिक एवं श्री जे गिरी द्वारा समिति के उद्देश्य एवं सेवा कार्यो का विवरण दिया गया। कार्यक्रम के अगली कड़ी में समिति के वरिष्ठ महिला सदस्यों पार्षद श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री अशोक लोध महामंत्री जिला कांग्रेस कोरबा, श्री सुरेंद्र लाम्बा के द्वारा जरूरतमंदो को राशन सामग्री एवं 7 प्रकार की सब्जियों का वितरण किया गया तथा कुष्ठ आश्रम में सब्जियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री आशीष डे, श्री सुशांत मौलिक, श्री निताई विस्वास श्री राजेश यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Spread the word