July 7, 2024

उमस से लोग बेचैन, बारिश से मिली राहत

कोरबा 27 जून। जिले में 15 जून से मानसून सक्रिय हो गया है। यही कारण है कि बीते साल हुई बारिश से कहीं अधिक पानी अब तक गिर गया है। जिससे किसानों में बेहतर उत्पादन को लेकर उत्साह है और वे कृषि कार्य में जुट गए हैं। शनिवार को दोपहर तक तेज गर्मी व वातावरण में घुली नमी के कारण उमस से लोग बेचैन रहेए लेकिन दोपहर बाद हुई आधे घंटे तक अच्छी बारिश से राहत मिली।

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदाबांदी होगी। शुक्रवार को सबसे कम 4.3 मिलीमीटर औसत बारिश ही हुई, फिर भी जिले की औसत बारिश का रिकार्ड अच्छा है। कोरबा में एक जून से अब तक कुल 360.5 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है। जबकि बीते साल इसी अवधि में 345.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी। शनिवार को सुबह से हल्की धूप खिली रही जो दोपहर तक दिखी। हालांकि मानसून सक्रिय होने से तापमान पर इसका असर नहीं दिखा। शुक्रवार की तुलना में अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 32 रिकार्ड हुआ। जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री पर यथावत रहा। आगे भी तापमान का पारा 32 से 34 डिग्री तक रहने का अनुमान है।

Spread the word