पिकनिक स्पाट से मोबाइल चोरी करने वाले तीन नाबालिग गिरफ्तार
कोरबा 28 जून। पिकनिक स्पाट फुटहामुड़ा झरना में नहाने जाने वाले पर्यटकों के मोबाइल चोरी करने वाले तीन नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से 13 मोबाइल व तीन हजार नगद रकम बरामद की।
गत 13 जून को अंकेश मंडल, राहुल, आकाश, नंदलाल सिंह, संजय साहू, रूपेश मंडल, विपिन मंडल पिकनिक मनाने फुटहामुड़ा झरना गए थे। सभी युवकों ने अपने मोबाइल फोन व पर्स को स्कूटर की डिक्की में रखकर करीब ही नीचे झरना में नहाने चले गए। इस बीच दोपहर 2.30 बजे नहा कर वापस गाड़ी के पास आए, पर जहां पर गाड़ी खडी किए थे, वहां स्कूटर नहीं मिली। खोजबीन के बाद दूर में वाहन दिखाई दिया। पास जाकर देखा, तो वाहन की सीट का लाक टूटा हुआ था। डिक्की में रखे मोबाइल, पर्स के अंदर रखा नगदी रकम तीन हजार रूपये, सात एटीएम कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया है। इसी तरह दीपक कुमार रमानी की बोलेनो कार क्रमांक सीजी 12 एयू 6064 के आगे और बांए साइड का कांच तोड़कर अन्य दोस्तो का मोबाइल, रूपये चोरी कर ली गई थी। मामले की रिपोर्ट पर बाल्को पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। मामले में पुलिस टीम गठित कर प्रकरण में चोरी गये मोबाइल ग्राम पतरापाली में चालू होने के लोकेशन पर दबिश दी गई। तब चोरी का मोबाईल नाबालिग बालक उपयोग करते मिला। पूछताछ करने पर अपने अन्य दो साथियों के साथ घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किया। इनके पास से 13 नग मोबाइल तथा तीन हजार रूपये जब्त किया, वहीं कार से चोरी किये पैसो को खर्च करना बताया। सभी नाबालिगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।