November 7, 2024

नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ पुलिस ने किया अपराध दर्ज

कोरबा 28 जून। नगर पालिका परिषद में निविदा लेने के दौरान हुए विवाद व मारपीट की घटना में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव के खिलाफ मामला कायम किया। वहीं अनूप की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।

दीपका नगर पालिका में शुक्रवार को निविदा फार्म लेने के लिए आवेदन पत्र जमा करने पर नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव व परिषद अध्यक्ष संतोषी दीवान के पति जगदीश के साथ के मध्य विवाद हो गया था। मामला तूल पकड़ने पर भाजपा व कांग्रेस समर्थकों के मध्य जमकर मारपीट, लात घूंसे चले थे। बाद में दोनों पक्ष ने घटना की रिपोर्ट दीपका थाना में दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर जांच कर मामला दर्ज करने का आश्वासन देकर वापस लौटा दिया था। इधर मामला कायम नहीं होने पर भाजपा ने शनिवार को थाना का घेराव करने की कोशिश की, पर पुलिस बल की मौजूदगी से थाना तक नहीं पहुंच सके। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने ज्ञापन लेने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बावजूद दीपका पुलिस ने अनूप यादव के खिलाफ धारा 294, 323, 506 बी के तहत मामला कायम करते हुए एक तरफा कार्रवाई की। वहीं अनूप की शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की है। शिकायत पर पुलिस का कहना है कि अभी जांच की जा रही है। यदि जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है तो पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा उपरांत आगे कदम उठाया जाएगा। एकतरफा कार्रवाई किए जाने भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में नाराजगी व्याप्त है।

Spread the word