November 23, 2024

नवाचार एवं बेहतर शैक्षणिक विधि के साथ संचालित होंगे जिले के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल

जिले के दो हजार 640 गरीब बच्चे होंगे अंग्रेजी शिक्षा से लाभान्वित

कोरबा 29 जून 2021. गरीब तथा मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को मुफ्त अंग्रेजी शिक्षा प्रदान करने के लिए जिले में छह स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों का संचालन किया जाएगा। इनमें से तीन स्कूल पंप हाउस कोरबा, हरदीबाजार तथा पाली के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों संचालन पिछले सत्र से किया जा रहा है। इनकी सफलता को देखते हुए अब दूरस्थ वनांचलो करतला, कटघोरा तथा पोड़ी-उपरोड़ा में भी स्वामी आत्मानंद स्कूलों का संचालन इस सत्र से किया जाएगा। जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में इसकी तैयारियां की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय ने बताया कि इस सत्र से सभी छह आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल आॅनलाइन माध्यम से संचालित होंगे और जिले के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के लगभग दो हजार 640 चयनित बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रत्येक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 440 बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाएगी। विद्यार्थियों का चयन लाॅट्री सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा। स्कूल से एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 50 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित होंगे। बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर तथा नवीनतम शैक्षणिक विधियों का प्रयोग कर कक्षाओं और लैब वर्क को ज्यादा से ज्यादा इन्टरैक्टिव बनाया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय ने बताया कि बच्चों को सर्व सुविधायुक्त लाइब्रेरी, माॅड्युलर फर्नीचर, डिजिटल पोडियम, लैब किट आदि ढांचागत सुविधाओं के साथ मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। ऑनलाइन होमवर्क प्रतियोगिता, विज्ञान क्विज, भाषण, संगीत एवं डांस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों का समग्र विकास किया जाएगा। इसके साथ-साथ प्रतिमाह पालक सम्मेलन के माध्यम से पालकों को उनके बच्चों के नैसर्गिक गुणों एवं संज्ञानात्मक कौशल के बारे में बताया जाएगा। बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए इंग्लिश लैंग्वेज लैब, फोनेटिक लैब, बेहतर ढांचे के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। सभी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की ऑनलाइन-ऑफलाइन माॅनिटरिंग जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाएगी। बच्चों को पढ़ाई-लिखाई का बेहतर माहौल प्रदान करने के लिए सभी आत्मानंद स्कूल के अध्यापकों को नेतृत्व एवं कौशल उन्नयन का आधारभूत प्रशिक्षण भी दिया गया है, जिससे बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा का शत-प्रतिशत लाभ मिल सके।

Spread the word