December 23, 2024

ब्रेकिंग : भरी सभा में संसदीय सचिव की पिटाई

राजनांदगांव 30 जून: मोहला-मानपुर क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी की भरी सभा में पिटाई हो गई। मोहला के बस स्टैंड में बस्तर के सिलगेर आंदोलन से जुड़े मामलों पर आदिवासियों की बड़ी बैठक हो रही थी। इसमें इंद्रशाह के अलावा पूर्व सांसद सोहन पोटाई व पूर्व विधायक संजीव शाह भी शामिल होने पहुंचे थे।

उदबोधन के दौरान संसदीय सचिव ने भूपेस सरकार की तारीफ करनी शुरू कर दी। इससे नाराज आदिवासियों ने पहले तो विरोध शुरू किया। फिर उनके हाथों से माइक छीन लिया गया। शाह को मंच से उतारने कहा गया। तभी उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी गई। इसी बीच कुछ ने पीछे से पीटना शुरू कर दिया। बैठक के दौरान पुलिस भी मौजूद थी। नेताओं व पुलिस के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो पाया।

Spread the word