December 23, 2024

कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण ही एकमात्र उपायः ममता

कोरबा 1 जुलाई। कटघोरा विकासखंड में टीकाकरण के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ.साथ अधिकारी भी ग्रामीणों को प्रेरित कर रहे हैं। जनपद पंचायत कटघोरा के सभापति श्रीमती ममता दामोदर राठौर व जनपद पंचायत कटघोरा सीईओ एच एन खोटेल के सफल मार्गदर्शन एवं अगुवाई में 28 जून को ग्राम पंचायत अखरापाली व मौहाडीह में घर-घर जाकर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड -19 टीकाकरण के लिए प्रेरित कर लक्ष्य के अनुरूप 100 लोगों को टीका लगवाया गया।

इस अवसर पर श्रीमती ममता दामोदर राठौर व जनपद सीईओ ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु वर्तमान समय मे एक मात्र उपाय वेक्सिनेशन है जो कि कोरोना वायरस से लड़ने में कारगार सिद्ध होगा। सभी ग्रामीण आगे आकर कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण करायें, जिससे कि जनपद कटघोरा को प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति के साथ ही साथ ग्रामीण जन स्वस्थ व खुशहाल हो। श्री खोटेल ने बताया है कि कटघोरा ब्लॉक अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा गांव के पारा मोहल्लों में भी मोबाइल टीम द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से बरन सिंह सरपंच प्रतिनिधि अखरापाली, लक्ष्मी नारायण बिंझवार सरपंच प्रतिनिधि मौहाडीह, बसंत तिवारी, हरिश्चन्द्र कश्यप, हल्का पटवारी श्री काठले, पंचायत सचिव द्वय राजेन्द्र मनहर, अभिनेष कुमार, शिक्षक बोधराम कंवर, नीराबाई बिझवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुभद्रा कंवर, मितानिन शिव कुमारी यादव, सविता बाई, कोटवार कृष्णा दास एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीता चौहान, अनिता कंवर उपस्थित थे।

Spread the word