December 24, 2024

रोटरी क्लब द्वारा डॉक्टर्स डे पर वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

कोरबा 2 जुलाई। 1 जुलाई गुरुवार को’ज़िला चिकित्सालय परिसर में सुबह 9.00 बजे डॉ.डे दिवस पर वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें फलदार और छायादार 100 से ज्यादा पौधा रोपण किया गया। यह कार्यक्रम नवनियुक्त कोरबा ज़िलाधीश श्रीमती रानू साहू, निगम आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा और सी एम ओ डॉ बोर्डे की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम में आई एम ए के सभी सम्मानीय सदस्य एवं रोटरी क्लब से इस वर्ष के अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल सचिव भूमिका अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष पारस जैन, पूर्व अध्यक्ष नरेश अरोरा, पूर्व अध्यक्ष भारती अरोरा, पूर्व अध्यक्ष रीता क्षेत्रपाल, नितिन चतुर्वेदी, संजय अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, किशोर अग्रवाल, स्वाति मिश्रा, श्रीमती डॉक्टर बोडे, डॉ प्रिंस जैन, अमित भोजासिया, राकेश अग्रवाल, मनजीत सिंग सभी ने एक एक पौधा-रोपण किये। उपरोक्त जानकारी क्लब के मीडिया प्रभारी पारस जैन ने दी।

Spread the word