December 23, 2024

लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा मनाया गया डॉक्टर्स डे

कोरबा 2 जुलाई। 01.07.2021 को हर वर्ष की तरह लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा रानी धनाराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र कोरबा में डॉक्टर्स डे मनाया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम के महापौर, विशिष्ट अतिथि डॉ. दीपक राज व अध्यक्षता लायंस क्लब की अध्यक्ष लायन कामायनी दुबे जी ने की। मंच संचालन प्रथम उपाध्यक्ष लायन मीना सिंह ने किया।

इस अवसर में नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों एवं रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी डॉक्टरों का सम्मान किया गया। इस अवसर में डॉ. राज ने अपने भाषण में अस्पताल में लिफ्ट तथा पानी की समस्या से महापौर को अवगत कराया। अध्यक्षीय भाषण में लायन कामायनी दुबे ने कोरोना काल में डॉक्टरों द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा की, निवृत्तमान अध्यक्ष और लांयस क्लब आफ कोरबा के संस्थापक सदस्य लायन सत्येन्द्र वासन ने लांयस क्लब आफ कोरबा के सेवाकार्य के साथ क्लब द्वारा चलाए जा रहे परमानेंट प्रोजेक्ट के विषय मे सदन को जानकारी दी। मुख्य अतिथि महापौर लायन राजकिशोर प्रसाद ने इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि वास्तव में सभी डॉक्टर सम्मान के हकदार है इस वैश्विक आपदा के समय आप सबकी भुमिका प्रशंसनीय थी।

कार्यक्रम में डाँ शोभराज चंदानी डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. अन्नपूर्णा बोर्डे, डॉ. एस.सी. चन्द्रा, डॉ. प्रिंस जैन, डॉ. आतिक सिद्दीकी, डॉ. मधु आनन्द बंजारे, डॉ. अनुष्ठा अग्रवाल, डॉ. मोनिका एक्का, डॉ. मौन्या साहू, डॉ. जागृति खुंटे एवं अनेक डॉ. उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन सचिव लायन मधु पाण्डेय ने किया। इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन कामायनी दुबे, सचिव लायन मधु पाण्डेय, कोषाध्यक्ष लायन शहनाज शेख, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन मीना सिंह, लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायन गजेन्द्र श्रीवास्तव, लायन पुरुषोत्तम अग्रवाल, लायन भगवती अग्रवाल, लायन ममतारानी वासन, लायन शोभना सोनी, लायन रविशंकर सिंह, लायन कन्हैया सोनी, लायन संतोष राठौर एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Spread the word