December 23, 2024

एसईसीएल में पदस्थ खनन विभाग के 65 अधिकारियों का अंतरकंपनी में स्थानांतरण

कोरबा 3 जुलाई। एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में पदस्थ खनन विभाग के 65 अधिकारियों को अंतरकंपनी स्तर पर इधर से उधर किया गया है। इनमें ई-आठ ग्रेड महाप्रबंधक से लेकर इ-पांच मैनेजर पद के अधिकारी शामिल हैं।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की उप महाप्रबंधक कार्मिक अधिकारी स्थापना सुजाता रानी ने खनन माइनिंग विभाग के अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया। इसमें एसईसीेल कोरबा क्षेत्र के पदस्थ अधिकारी भी शामिल है। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में कुसमुंडा में पदस्थ इ.सेवन चीफ मैनेजर अवधेश कुमार झा को बिजुरी रायगढ़ एरिया, दिव्यजीवन सी सुराकछार कोरबा से गारेपेलमा चार व दो.तीन रायगढ़, उमेश चंद्र शर्मा नोडल आफिसर पर्यावरण व वन गेवरा को रानी अटारी चिरमिरी एरिया, निराकरण पलेई को दीपका से जगन्नाथ ओपनकास्ट भटगांव एरिया, लालबहादुर देवांगन को एसईसीएल कोरबा मुख्यालय से मैनेजर सरईपाली ओपनकास्ट, अरविंद कुमार बोखड़ मैनेजर सरइपाली को एसईसीएल कोरबा मुख्यालय, शरद कुमार तिवारी नोडल अधिकारी एलएंडआर कोरबा एरिया को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुरए इ.सिक्स ग्रेड सीनियर मैनेजर विजय सिंह को बल्गी भूमिगत परियोजना सेमैनेजर ढेलवाडीह भूमिगत परियोजना, संजय कुमार को ढेलवाडीह से बलगी भूमिगत परियोजना, राकेश कुमार को कुसमुंडा से जोहिला एरियाए इ.फाइव ग्रेड मैनेजर मारूति शंकर को कुसमुंडा से गेवरा एरिया भेजा गया है।

इसी तरह अन्य क्षेत्र से भी अधिकारियों कोरबा क्षेत्र में भेजा गया है। इनमें इ.सेवन ग्रेड में चीफ मैनेजर परिमल दिनेशचंद्र को रायगढ़ से सुराकछार कोरबाए इ.सिक्स ग्रेड में सीनियर मैनेजर चंद्रप्रकाश तिवारी को मैनेजर महान ओपनकास्ट भटगांव एरिया से दीपका एरिया, कंटेश्वर सिंह सरूता को जोहिला एरिया से कुसमुंडा एरिया, संजय कुमार सिंह मैनेजर नवापारा भूमिगत खदान भटगांव एरिया से गेवरा एरिया व शिवकुमार द्विवेदी को बैकुंठपुर एरिया से दीपका एरिया में पदस्थ किया है।

Spread the word