December 28, 2024

हाथी का आतंक,महिला की ली जान


कटघोरा :- कटघोरा वन मंडल वन परिक्षेत्र केन्दई के ग्राम ठिहाईपारा लमना में लोनर हाथी द्वारा घर सो रहे महिला आरती( 30 वर्ष) को रात्रि लगभग 12.30 घायल किया गया। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा डायल112 द्वारा पोड़ी उपरोड़ा हॉस्पिटल लाया जा रहा था ,उसी दौरान मौत हो गया। कटघोरा मंडल में हाथी का आतंक जारी है जिस से ग्रामीण दहशत में हैं वन विभाग द्वारा हाथी को भगाने के लिए प्रयास किया जा रहा है लेकिन 10 महीनों से हाथी कटघोरा वन मंडल में जमा हुुऐ हैं जिससे ग्रामीणों को दहशत में जीना पड़ रहा है लोनार हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है पसान वन परिक्षेत्र में अगले हफ्ते की एक ग्रामीण की ली थी जान । वन विभाग की नाकामी व्यवस्था के चलते ग्रामीणों को जान गंवाना पड़ रहा है

Spread the word