December 23, 2024

खदान में घुसे डीजल चोरों में एक आरोपी गिरफ्तार, छह भागे

कोरबा 4 जुलाई। कुसमुंडा खदान से डीजल चोरी कर ले जाने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को देख आरोपित भागने लगे, एक आरोपित को दौड़ा कर पकड़ लिया गया। जबकि छह आरोपित भागने में सफल रहे। पुलिस ने 250 लीटर डीजल जब्त किया।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की खदानों से डीजल व कबाड़ चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। पुलिस इन आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, बावजूद चोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही। कुसमुंडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कि कुछ लोग खदान में खड़े वाहन से डीजल चोरी कर रहे हैं। तब पुलिस ने ग्राम खोडरी के कब्रिस्तान के पास डेरा डाला। इस बीच पुलिस को कुछ लोग खदान की ओर से आते हुए दिखाई दिए। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास कियाए किंतु पुलिस को देख कर आरोपित खदान की ओर भागने लगा। दौड़ा कर पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ा, जबकि शेष छह भागने में सफल रहे। पूछताछ में उसने अपना नाम चंद्रभान रात्रे पिता टिकैतराम रात्रे 27 वर्ष निवासी ग्राम जपेली थाना उरगा बताया। उसके कब्जे से एक बाइक क्रमांक सीजी 12 एसी 3952 तथा 35 लीटर वाले दो जरीकेन में 70 लीटर डीजल व पाइप जब्त किया गया।

इस मामले में शामिल रेशमलाल सतनामी, मनोज कुमार सारथी, अश्वनी कुमार रात्रे, संतराम कुर्रे, राजेंद्र रात्रे व विजय रात्रे भागने में सफल रहे। घटनस्थल से फरार आरोपितों की दो बाइक क्रमांक सीजी 12 एडब्ल्यू 2555, सीजी 12 एम 6595, एक पुरानी साइकिल व 35 लीटर वाली छह जरीकेन में भरा लगभग 180 लीटर डीजल कुल 250 लीटर जब्त किया गया। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ धारा 41.1.4, 379 के तहत मामला कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Spread the word