December 23, 2024

नर्सिंग सिस्टर के घर में घुसा नाग, स्नैक मैन ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

कोरबा 5 जुलाई। जिला अस्पताल कालोनी के एक मकान में रंजना राय निवासरत है। जो जिला अस्पताल में नर्सिंग सिस्टर है। शनिवार को उनके मकान की खिड़की जहां पर कूलर लगा था वहां से नाग घुस गया। रंजना राय कमरे में पहुंची तो खिड़की पर फन फैलाए बैठे नाग को देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने बहन को बताया। तब वह बाहर की ओर भागी। नाग कमरे में बिस्तर पर पहुंच गया। सूचना स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य ने जितेंद्र सारथी को दी। जितेंद्र सारथी ने मशक्कत के बाद नाग को रेस्क्यू करके डिब्बे में रखा। वहीं जिला अस्पताल में धमना घुस गया, जो 6 फीट का था। जिसे देखकर हड़कंप मच गया। रेस्क्यू टीम के जितेंद्र सारथी ने उसे पकड़ा।

Spread the word