December 23, 2024

पत्नी से विवाद, पति ने जहर खाकर किया खुदकुशी

कोरबा 6 जुलाई। किसी बात को लेकर पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। स्थिति बिगड़़ने पर जब तक उसकी सुध ली जाती, सांसों ने जवाब दे दिया। पसान पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है। आगे की जांच की जा रही है।

पसान से 15 किमी दूर सेन्हा गांव में यह घटना हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि 32 वर्षीय विष्णु चौधरी पिता बुद्धुलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के मामले में 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया गया है। इस बारे में जो कुछ पता चला है उसके अनुसार विष्णु का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। परिजनों ने दोनों को समझाईश देने के साथ शांत किया। कुछ देर तक हालात सामान्य रहे। लेकिन इसके बाद क्या कुछ हो सकता है, इसे लेकर परिजन किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके। कुछ घंटे बाद पता चला कि विष्णु की तबीयत खराब हो गई है। उसके मुंह से झाग निकलने पर आशंका हुई कि उसके द्वारा अप्रिय कदम उठाया गया है। हरकत में आए परिजनों ने उसे अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की। इस समय तक काफी देर हो चुकी थी। आखिरकार पीड़ित की मौत हो गई। मेमो के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में संबंधित लोगों से पूछताछ करने की बात पुलिस ने कही है। आगे की जांच इसी आधार पर की जाएगी।

Spread the word