December 23, 2024

चार कबाड़ चोरों को उरगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा 7 जुलाई। चोरी के दो मामले के चार आरोपितों को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से लोहा जब्त किया है। ग्राम पताढ़ी स्थित लैंको पावर प्लांट के सुरक्षा गार्ड ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात ड्यूटी के वक्त दो युवक एक बाइक में टीपी सेवन के आइडलर चोरी कर ग्राम पहंदा की ओर भाग गए। पुलिस ने मामले में धारा 379, 34 के तहत कायम कर विवेचना में लिया।

मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी तो बाइक सवार दोनों युवक को पकड़ा और उनके पास से आठ नग आइडलर जब्त किया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम राजेश्वर बघेल पिता स्व ओमप्रकाश बघेल 23 वर्ष व प्रेम कुमार सोनवानी पिता स्व शंकर लाल सोनवानी 20 वर्ष निवासी ग्राम खोड्डल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। दूसरे मामले में ग्राम कनकी चौक के पास चोरी का सबमर्सिबल बेचने के फिराक में घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र मरावी पिता महेतर सिंह मरावी 40 वर्ष निवासी बक्सरा थाना बालोद जिला जांजगीर चांपा, जयसिंह पिता गंभीर सिंह गोड़ 30 वर्ष निवासी मुड़ाभाठा पंतोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा के पास से तीन नग सबमर्सिबल पंप जब्त कर धारा 379, 34 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। वहीं बाइक में हाथ भट्ठी से बनी हुई 10 लीटर कच्ची शराब बिक्री करने के लिए साजापानी की ओर ले जा रहे श्यामलाल देवांगन पिता स्व दुखीराम देवांगन 42 वर्ष निवासी उमरेली को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

Spread the word