December 23, 2024

यातायात महासंघ ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बसों की निकाली बारात, सौंपा ज्ञापन

कोरबा 8 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश यातायात महासंघ के आह्वान पर प्रदेशव्यापी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कोरबा जिला यातायात महासंघ की ओर से आज जोरदार विरोध दर्ज कराते हुए बसों की बारात निकालकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

इस कार्यक्रम के तहत 10 सूत्रीय मांगों में डीजल के मूल्यों में वृद्धि के कारण यात्री किराया बढ़ाए जाने तथा स्थायी नीति बनाने, बसों के परमिटों के निष्प्रयोग के लिए दो माह की सीमा समाप्त किये जाने आदि कुल 10 मांगों को लेकर यह आंदोलन यातायात महासंघ द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में संघ की ओर से प्रशासन को आगाह किया गया है कि 12 जुलाई तक मांगें पूरी नहीं होने पर आगामी 13 जुलाई को पूरे प्रदेश में 12 हजार यात्री बसों के पहिए थम जाएंगे। जिसके कारण हजारों लोगों को आवागमन की असुविधा भी होगी। इसलिए समय से पहले प्रशासन को उपरोक्त मांगों के समाधान के लिए अवगत कराने हेतु विरोध प्रदर्शन किया जा रहा। आज के इस विरोध प्रदर्शन में जिला यातायात महासंघ के अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष आनंद नायडू, सचिव सलीम मेमन, कोषाध्यक्ष धीरू जोगी एवं रामप्यारे यादव, बजरंग राव, सुशील गर्ग, संतोष धीवर, अशोक सिंह, अमीन खान, बसंत तांडे, पंकज राव, शनि उर्फ बल्लू सागर, बजरंग बघेल, संतोष राव, केशर स्वामी, संतोष यादव, रिजवान मेमन, महादेव पटेल, रामायण, भूपेंद्र आदि 50 से ज्यादा यात्री बसों के मालिक, चालक, परिचालक एवं कुली कल्याण समिति के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे।

Spread the word