December 23, 2024

एक वर्ष से फरार अपहरण व नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 9 जुलाई। नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म का आरोपित एक वर्ष से फरार था। पकड़े जाने के डर से वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस आरोपित की पतासाजी में थीए इसके लिए पुलिस ने मुखबिरों को भी लगा रखा था। आखिरकार गुरुवार को जांजगीर जिला से आरोपित का पकड़ने में सफल रही।

29 जून 2020 को पीड़िता की मां ने पुलिस में दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री को संदेही परमजीत सिंह उर्फ सोनू सरदार बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। रामपुर चौकी पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला कायम कर विवेचना कर रही थी। लगातार अपहृत बालिका एवं संदेही की पतासाजी पुलिस कर रही थी। संदेही के संभावित ठिकानों पर खोजबीन की जा रही थी। इस बीच पुलिस को आरोपित के दुर्ग जिला में होने की खबर मिली। थाना प्रभारी कोतवाली विवेक शर्माए चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक मयंक मिश्रा की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने पीड़िता व आरोपित परमजीत सिंह उर्फ सोनू सरदार पिता गुरमीत सिंह 23 वर्ष साकिन पोडी भाठा अकलतरा जिला जांजगीर चांपा ;हाल मुकाम मुस्लिम कब्रिस्तान के पास पावर हाउस थाना सुपेला जिला दुर्गद्ध से बरामद किया गया। महिला विवेचक द्वारा पूछताछ करने पर पीड़िता ने बताया किआरोपित परमजीत सिंह उसे बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया था और शादी करने की बात कहकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीडिता के बयान तथा अब तक की विवेचना के आधार पर प्रकरण में धारा 363ए 376 व छह पाक्सो अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Spread the word