November 22, 2024

बांकीमोगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष और पार्षद दल की चेतावनी बाद एसईसीएल माना

कोरबा 9 जुलाई। नगर पालिक निगम कोरबा के नए कार्यकाल के डेढ़ वर्ष समाप्ति पर भाजपा पार्षद दल की बैठक पंचवटी कोरबा में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में रखी गई थी जिसमें भाजपा पार्षद दल द्वारा अवरुद्ध विकास कार्यों एवं शासकीय योजनाओं का लाभ न मिलने की बातों को लेकर प्रमुखता से आवाज उठाई गई थी । जिसके उपरांत आंदोलन की रूपरेखा तय की गई जिसमें योजना बनाई गई जोन वाइज सभी जोनों के स्थानीय समस्या को लेकर आंदोलन प्रदर्शन किया जाएगा ।

उसी तारतम्य में बाकीमोगरा जोन के भाजपा पार्षदों द्वारा जोन की खराब सड़कों एवं अन्य विकास कार्यों को लेकर एस ई सी एल की उदासीनता पर रोष व्यक्त किया गया, तब मंडल अध्यक्ष भागवत विश्कर्मा की सहमति से 9 जुलाई को बृहद धरना प्रदर्शन की योजना बनाई गई। जिसे लेकर 5 जुलाई को जिला अध्यक्ष समेत आयुक्त, एस ई सी एल जी एम, पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित किया गया । जिलाधीश ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एसईसीएल जीएम को निराकरण करने हेतु कहा, एसईसीएल द्वारा बाकी मोगरा के तीनों भाजपा पार्षदों को बैठक हेतु त्वरित बुलाया गया। क्षेत्र की विकराल समस्या को ध्यान में रखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बैठक में जाना स्वीकार किया। एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास हेतु बहानेबाजी की जा रही थी जिससे पार्षदों द्वारा उग्र आंदोलन एवं रवैया दिखाने पर प्रबंधन झुका एवं संबंधित विभागीय मांगों को त्वरित हल करने हेतु आश्वासन लिखित में दिया गया तत्पश्चात जनप्रतिनिधि द्वारा उक्त धरना प्रदर्शन को आगामी सूचनार्थ दिवस तक स्थगित किया गया।

उक्त बैठक में वार्ड क्रमांक 66 की पार्षद श्रीमती कमला देवी बरेठ, वार्ड क्रमांक 67 पार्षद श्रीमती प्रभावती चौहान, वार्ड क्रमांक 13 पार्षद सुश्री रितु चौरसिया, पूर्व पार्षद श्री विकास अग्रवाल व श्री सुधार साय चौहान, जिला संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ श्री सतीश झा, प्रदेश सदस्य युवा मोर्चा विकास झा, धनश्री साहू, माखनलाल बरेठ, पूर्व मंडल महामंत्री अश्वनी साहू उपस्थित रहे।

Spread the word