December 24, 2024

डीएवी स्कूल जेंजरा में प्रवेश प्रारंभ

कोरबा 9 जुलाई। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा में आरटीई तथा गवर्नमेंट कोटा के अंतर्गत प्रवेश की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई है। कक्षा केजी-1 में आरटीई की 23 सीटें तथा गवर्नमेंट कोटा की 7 सीटें है इसके साथ-साथ कक्षा चौथी में आरटीई की एकए पांचवी गवर्नमेंट की एक, सातवीं में आरटीई की 4 तथा गवर्नमेंट कोटी की एक सीट रिक्त है। कक्षा आठवीं में आरटीई की 5 तथा गवर्नमेंट कोटा की 2 सीटें रिक्त है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर आर शुक्ला ने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदन फार्म विद्यालय से प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रवेश लिया जा सकता है। प्रवेश फार्म विद्यालय में प्रातः11 बजे से मिलेगा।

Spread the word