December 24, 2024

आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 4 में पूर्व पार्षद ने किया वजन त्योहार का शुभारंभ

बच्चों में पोषण का स्तर मापने वजन त्योहार शासन की महत्वपूर्ण योजनाः मनीष शर्मा

कोरबा 10 जुलाई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों का पोषण स्तर नापने के लिए 16 जुलाई तक वजन त्योहार का आयोजन समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में कराया जा रहा है। इस कड़ी में कोरबा शहरी परियोजना के सीतामणी सेक्टर अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 4 इंदिरा नगर में भी वजन त्योहार का आयोजन कर बच्चों का वजन, बाह की गोलाई और ऊंचाई की माप की गई। वार्ड के पूर्व पार्षद एवं सदस्य, जिला खनिज संस्थान न्यास मनीष शर्मा ने बच्चे का वजन कर एवं ऊंचाई नाप कर वजन त्योहार प्रारंभ कराया।

उन्होंने इस दौरान बच्चों के माताओं से भी चर्चा की और बच्चों की सेहत का ध्यान रखने के लिए कहा। खासकर कोरोना संकट के दौर में सभी को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया और कार्यकर्ता के द्वारा लाए गए मास्क को बच्चों एवं उनकी माताओं को वितरित किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वजन त्योहार अभियान के जरिए समय-समय पर बच्चों का पोषण स्तर मापने को एक अच्छी पहल बताते हुए कहा कि इससे बच्चों के सुपोषित अथवा कुपोषित होने का पता चलता है। कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए ही सरकार योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है जिसका लाभ हितग्राहियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों के जरिए प्राप्त होता है। वजन त्योहार के दौरान सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती स्वाति राठौर ने केन्द्र पहुंचकर निरीक्षण किया व आवश्यक जानकारी ली। बच्चों का वजन मापने के साथ-साथ किशोरी बालिकाओं की भी ऊंचाई मापी गई। वजन त्योहार के आयोजन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लाजवंती दीवान, सहायिका श्रीमती रमा देवी एवं किशोरी बालिकाओं ने सहयोग किया। पूर्व पार्षद ने सहयोगी ज्योतिदास दीवान के साथ केंद्र क्रमांक पुरानी बस्ती, रानी गेट के आंगनबाड़ी केंद्र में भी वजन त्योहार प्रारम्भ कराया। यहां कार्यकर्ता सुनीता चौहान व सहायिका उपस्थित रहे।

Spread the word