December 23, 2024

कोडीन युक्त कफ सिरप की 400 शीशियों के साथ पकड़ा गया आरोपी

कोरबा 11 जुलाई। मादक द्रव्यों के अवैध कारोबार में संलग्न लोगों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। इमलीडुग्गू क्षेत्र में तीन बोरा व एक कार्टून में भरा कोडीन युक्त कफ सिरप की 400 से भी अधिक शीशियों के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

नशे के लिए कफ सिरप का उपयोग किए जाने का जानकारी पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी। इस पर पुलिस ने मुखबिर को सतर्क कर ऐसे लोगों की पतासाजी में जुट गई थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि इमलीडुग्गू क्षेत्र में सुनील यादव नाम का व्यक्ति काफी मात्रा में कफ सिरप रखा है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर सुनील यादव को हिरासत में लिया और जांच उपरांत उसके पास से तीन बोरा और एक कार्टून में भरी हुई मादक द्रव्य के रूप में नशे के आदि लोगों के द्वारा इस्तेमाल करने वाली कोडीन युक्त कफ सिरप की 400 से भी अधिक शीशियां बरामद की हैं। सुनील यादव ने स्वीकार करते हुए बताया कि नशे के आदी लोगों को इन शीशियों को बाजार मूल्य से दुगने तिगुने दाम पर उपलब्ध कराता है। बाजार मूल्य से सुनील यादव लगभग तीन गुने रेट पर उन्हें विक्रय करता था। पुलिस ने बताया कि कफ सिरप बिना मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के नही बेची जा सकती। कोतवाली पुलिस सिरप जब्त कर आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही इन सिरप की सप्लाई के सोर्से का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही आरोपित से 180 नग आनेरेक्स और 230 नग जिंकसिरेक्स कफ सिरप की 100 एमएल की बोतलें जब्त की गई हैं।

Spread the word