December 23, 2024

एसईसीएल बांकीमोंगरा कालोनी में शुरू हुई सफाई

कोरबा 11 जुलाई। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत बाकी मोगरा में साफ सफााई से संबंधित काम को कंपनी के द्वारा आवंटित कर दिया गया है। आंशिक रूप से सफाई कार्य शुरू किया गया है, इसलिए एक पखवाड़ा बीतने के बावजूद कॉलोनी में दुर्गति बनी हुई है। इन कारणों से यहां पर रहने वाले कर्मचारी और उनके परिजन काफी परेशान है।

कुछ महीने पहले ही सुराकछार सब एरिया के अंतर्गत आने वाले बाकी मोगरा मैं विभागीय कॉलोनी की साफ.सफाई से संबंधित ठेका समाप्त हो गया था। नवीन कार्य आवंटन के अभाव में यहां की व्यवस्था बुरी तरह से बाधित हो रही थी। नगर निगम भी अपनी जिम्मेदारी नहीं होना बताकर कामकाज से मुंह मोड़ रहा था। लगातार ध्यानाकर्षण कराए जाने और दबाव बनाने पर एसईसीएल ने बाकी मोगरा की साफ.सफाई को लेकर प्रस्ताव तैयार किया और इसे मंजूरी दिलवाई। खबर के अनुसार एक पखवाड़े पहले कोरबा क्षेत्र से इस काम का आवंटन कर दिया गया है। आदेश के अंतर्गत ठेकेदार को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करना है और सप्ताह में 1 दिन आवासों के पीछे की नाली की सफाई करना है। कामकाज प्राप्त करने के साथ ठेकेदार ने औपचारिक रूप से सफाई शुरू कराई है। बताया गया कि अभी भी स्थानीय कालोनियों में कचरे के ढेर मौजूद हैं और इनके कारण आसपास में वातावरण दूषित हो रहा है। यही हाल कालोनियों के पीछे की नालियों का बना हुआ है जो अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही हैं। स्थानीय कर्मचारियों और उनके परिजन चाहते हैं कि जब कंपनी ने साफ सफाई का नया ठेका आवंटित कर दी दिया है तो उनके अधिकारियों को यह भी देखना चाहिए कि कामकाज हो भी रहा है या नहीं।

Spread the word