December 23, 2024

रायपुर से कहीं भी जाने के लिए यहां चेक करें फ्लाइट का शेड्यूल

रायपुर 11 जुलाई : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्लेन से यात्रा करने वाले लोगों को इस महीने से छह नई फ्लाइट मिलने वाली हैं.

दरअसल प्रदेश की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि प्राइवेट क्षेत्र के विमान कंपनियों ने अपने सॉफ्टवेयर पर रायपुर एयरपोर्ट से नयी फ्लाइट्स शुरू करने का कार्यक्रम अपलोड कर दिया है.
सहाय ने कहा कि हाल ही में यात्रियों ने फ्लाइट की बुकिंग करना भी शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि नई फ्लाइट शुरू होने के बाद से छत्तीसगढ़ से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब से देश के 15 शहरों में यात्रा करने के लिए फ्लाइट से जाने का ऑप्शन रहेगा.
नई फ्लाइट्स में रायपुर से इंदौर जाने हेतु इंडिगो की फ्लाइट 6E-7111 इस महीने की 17 जुलाई से शुरू की जाएगी. जो कि रायपुर से 5 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर 7 बजकर 50 मिनट में इंदौर पहुंचेगी. इसके साथ ही रायपुर से प्रयागराज के लिए जाने वाली फ्लाइट 17 जुलाई से शुरू होगी. फ्लाइट संख्या 6E-7988 जो रायपुर से सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर 10 बजकर 20 मिनट में प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेगी.

ऐसे ही रायपुर से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 20 जुलाई से शेड्यूल की गई है. जोकि फ्लाइट संख्या 6E-412 यहां से 8 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरकर 10 बजकर 30 मिनट में बेंगलुरु पहुंचेगी. इसी तरह रायपुर से चेन्नई की ओर जाने वाली फ्लाइट 21 जुलाई से शुरू की जाएगी. फ्लाइट संख्या 6E-6072 जो रायपुर से 6 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर 8 बजकर 30 मिनट पर चेन्नई पहुंचेगी. इसे हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही चलाया जा रहा है.

मुंबई जाने वाली फ्लाइट को हफ्ते में 4 दिन चलाया जाएगा

इस दौरान मुंबई और दिल्ली के लिए भी नई फ्लाइट शुरू की जाएगी. जो रायपुर से मुंबई के लिए नई फ्लाइट संख्या 6E-5512 हफ्ते में 4 दिन चलेगी, जिसमें सोमवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ये फ्लाइट सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर रवाना होकर 10 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगी. साथ ही दिल्ली के लिए नई फ्लाइट संख्या 6E-6168 को 20 जुलाई से शुरू किया जाएगा जोकि रायपुर से सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर 10 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

Spread the word