November 22, 2024

समाज के युवाओं का स्वाभिमान जगाने उठाएंगे क्रांतिकारी कदमः रामगोविंद बरेठ

कोरबा 12 जुलाई। जिला धोबी समाज का युवा जोड़ो अभियान समाज के प्रदेश महामंत्री एवं जिला संगठन प्रभारी रामगोविंद बरेठ ने कहा कि युवा समाज के महाशक्ति है और समाज के प्रदेश अध्यक्ष से प्ररेणा लेकर समाज के प्रत्येक स्वाभिमानि परिवार में सूरज निर्मलकर तैयार हो रहे है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज युवाओं को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से हर जिले में युवा जोड़ो अभियान चला रहा है। रविवार को पुराना रिस्दा भदरापारा मड़वारानी सामुदायिक भवन वार्ड 36 बाल्को नगर में समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश महामंत्री एवं जिला संगठन प्रभारी रामगोविंद बरेठ ने कहा कि गिरधारी बरेठ को प्रदेश समाज के युवा मतदाताओं ने उर्जा नगरी से उर्जा लेकर पूरे प्रदेश में युवाओं के स्वाभिमान को जागने का क्रांतिकारी कदम उठा रहे है। अभियान का अध्यक्षता करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन लाल कर्ष ने कहा कि अब सामाजिक न्याय में दोहरा मापदंड नही चलेगाए वह चाहे अमीर हो या गरीब, मध्यम वर्गीय परिवार सदस्य सबके लिए एक ही नियम लागू रहेगा। नवनिर्वाचित युवा प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी बरेठ ने कहा हमारे समाज के सर्वोच्च नेता सूरज निर्मलकर व्यक्ति नही विषय है, इसीलिए समाज के लिए कार्य करने वालों की कमी नही है। अभियान को जांजगीर के युवा जिला अध्यक्ष ललित बरेठ कोरबा जिला शहर अध्यक्ष महिला विग पूर्णिमा बरेठ महिला विंग उपाध्यक्ष सीता गाय ग्वाल ने भी संबोधित मंच का संचालन संजय निर्मलकर ने किया। अभियान में प्रमुख रूप से उपस्थित मंगल निर्मलकर, मोहनलाल कर्ष, अमृतलाल कर्ष, रामगोविंद बरेठ, जीधन गायग्वाल, सत्यनारायण कर्ष, पुरुषोत्तम कर्ष, रीमा कर्षए लक्ष्मीन कर्ष, परितोष बरेठ, दुलीचंद बरेठ, प्रेम बरेठ, नरेश बरेठ बृजनंदन बरेठ, खुशाल बरेठ, केदार बरेठ, विकास निर्मलकर, डायमंड निर्मलकर, माहि बरेठ समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word