November 7, 2024

हर व्यक्ति एक पौधा लगाए, पेड़ बनने तक संकल्प निभाएंः नेता प्रतिपक्ष

कोरबा 12 जुलाई। कोरोना संक्रमण की मुश्किल परिस्थितियों ने हमें प्रकृति का मोल समझा दिया। पेड़.पौधों से निश्शुल्क मिलने वाली हवा भी महामारी से जूझ रहे मरीजों को खरीदकर प्राप्त करनी पड़ी। ऐसे में हम सभी ने हरियाली को महत्व समझा है पर यही आंकर थम जाने की बजाय हम सब को इसे संरक्षित करने का दायित्व निभाने की जरूरत है। इसलिए प्रत्येक ग्रामीण व नागरिकों से आग्रह है कि हर साल कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और विकसित होकर उसके पेड़ बनने देखभाल व सुरक्षा का संकल्प निभाएं।

यह बातें रुमगरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहीं। वर्तमान हालातों को देखते हुए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वार्ड क्रमांक.42 रूमगरा में स्थानीय पार्षद पूराइन कंवर के नेतृत्व में पीपल, नीम, आंवला, बरगद, अमरूद, आम जैसी उपयोगी एवं फलदार प्रजातियों का पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण के दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, वार्ड पार्षद पुराइन कंवर, कोमल सिदार, सीताराम राठौर जिला कार्यसमिति, डा घनश्याम साहू, घनश्याम पाठक, विद्या शुक्ला, ललिता साहू, डा कांता साहू, भरत साहू, रेशम साहूए भरत पाल, किरण बरेठ, सूरजा चंद्रा, विद्यासागर गोंड, टीकाराम साहू एवं अन्य वार्ड वासियों ने कई स्थानों पर पौधे लगाए। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी ने विश्व को पर्यावरण के महत्व को समझा दिया है। लोगों को समझ में आने लगा है, कि पर्यावरण की सुरक्षा कितनी जरूरी है। कोरोना महामारी के संक्रमण काल में निःशुल्क मिलने वाली हवा भी लोगों को खरीद कर उपयोग में लानी पड़ी। इसलिए हम सभी को अब से भी सचेत होकर पेड़.पौधे लगाने चाहिए एवं उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। यही पौधे कल वृक्ष बनकर हमारी प्रकृति और आने वाले कल को बच्चों के लिए शुद्ध और सुंदर बनाकर रखेंगे।

Spread the word