August 20, 2024

ग्रामीण तालाब के पानी का पीने में कर रहे उपयोग

कोरबा 12 जुलाई। ब्लॉक के दूरस्थ वनांचल ग्राम पंचायत कर्रानवापारा में पीने के पानी की समस्या है। आश्रित ग्राम नवाडीह, मुछनपारा, उरांवपारा में करीब 30 परिवार रहते हैं। 2 किलोमीटर दूर नदी या तालाब जाकर पानी लाते हैं। इसे ही निस्तारी के साथ ही पीने के लिए उपयोग करते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल की बुनियादी सुविधाएं उनका गांव वंचित है। सरपंच पूर्णा सिंह तंवर व उप सरपंच जान सिंह का कहना है कि कई बार पीने के पानी की समस्या को लेकर पीएचई उप संभाग कटघोरा जाकर गुहार लगा चुके हैं। मगर अब तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। गांव के पंच सिलमन लकड़ा, पोरा एक्का, समेल तिर्की, पतरू एक्का, आनंद कुजूर, बंशीलाल टोप्पो, निहार साय, चमार साय, रती राम ने भी पेयजल संकट से निजात दिलाने कदम उठाए जाने की जरूरत बताया।

Spread the word