December 23, 2024

कोरोना वॉरियर का सम्मान, जिलाधीश श्रीमती रानू साहू होंगी मुख्य अतिथि

कोरबा 12 जुलाई। रोटरी क्लब कोरबा द्वारा सामान्य सभा में लिए गए निर्णय के अनुसार Corona warriors का सम्मान किया जाना तय हुआ है, जिसमें मुख्य अतिथि ज़िलाधीश श्रीमती रानू साहू होंगी । इस गरिमामय कार्यक्रम को दिनांक 14 जुलाई 2021 दिन बुधवार को रोटरी दिव्य ज्योति छात्रावास शाम 7 बजे आयोजित किया जाना तय किया गया है।

जैसा कि ज्ञात है दुनिया मे कोरोना काल लंबे समय से चल रहा है। जिसमे लोग एक दूसरे दूरिया बनाये हुए है उसी समय कुछ सामाजिक कार्यकर्ता एवं चिकित्सा जगत से जुड़े लोग अपने कर्तब्य से ऊपर उठ कुछ ऐसे योद्धा भी है जो अपनी जान जोखम में डाल के कोरोना मरीज की सेवा किये हुए हैं उन्हीं में कुछ कोरोना योद्धाओं का सम्मान रोटरी क्लब के द्वारा किया जाना निश्चित किया गया है, जो कोरबा जिला की कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के कर कमलों से किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी क्लब के मीडिया प्रभारी रोटे पारस जैन ने दी है।

Spread the word