तुलसी टीवीएस कोरबा: सेवा के 34 साल, प्रोपराइटर केदार नाथ अग्रवाल का किया गया आत्मीय सम्मान
कोरबा 14 जुलाई : कोरबा में टीवीएस शोरूम लगातार 34 वर्षों से अपनी सेवाएं देता आ रहा है। यह शोरूम 1986 में शुरू किया गया था। उस दौरान कोरबा शहर में गाड़ियों की बिक्री कम थी। समय के साथ दुपहिया वाहनों के कई मॉडल बाजार में आए। लेकिन टीवीएस लोगों की पहली पसंद बना रहा। अब स्थिती यह है कि कोरबा शहर में टीवीएस का मार्केट शेयर 15 प्रतिशत हो चुका है। उच्च क्वालिटी के साथ ये संस्था लगातार अपनी बेहतर सेवाएं दे रहा है।
शायद यही कारण है कि टीवीएस शोरूम शुरू हुए अब 34 साल हो चुके हैं। इस दरमियान गाडियो के दुनिया मे बहुत से परिवर्तन हुए, लेकिन नहीं बदला तो वह है टीवीएस पर भरोसा। आज भी अधिकतर गाड़ियां शहर में टीवीएस की ही चलती हुई मिलती है। यही बताती है लोगों का विश्वास टीवीएस पर है। टीवीएस कोरबा में उस समय से सेवाएं देता आ रहा है, जब उसका नाम सुजुकी था। इसी परिपेक्ष में टीवीएस के प्रोपराइटर केदारनाथ अग्रवाल का टीवीएस कंपनी के छत्तीसगढ़ एरिया मैनेजर एवं टेरेटरी मैनेजर ने सम्मान कर आभार व्यक्त किया है।