December 23, 2024

तेज रफ्तार इनोवा ने बाइक को ठोंका, एक युवक गंभीर

कोरबा 14 जुलाई। सिटी कोतवाली के रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत केसीसी कॉलेज घंटाघर सियान सदन के समीप बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार इनोवा के चालक ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक में आग लग गई। बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर रामपुर चौकी पुलिस व यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां गंभीर रूप से घायल हो चुके युवक को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। दुर्घटना के बाद इनोवा चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया है।

Spread the word