November 23, 2024

कथित बीजेपी नेता देवेंद्र पांडे के पुत्र द्वारा सराफा व्यवसायी को मारपीट की धमकी, पुलिस में शिकायत

कोरबा 15 जुलाई। नगर के कथित बीजेपी नेता देवेंद्र पांडे के पुत्र द्वारा एक सराफा व्यवसाई को मारपीट एवं दुकान से सामान फेंकने की धमकी देने की शिकायत सिटी कोतवाली की रामपुर चौकी, जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा एवं जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल से की गई है।

विलम्ब से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ज्वेलरी व्यवसायी अनूप मजूमदार निवासी शिवाजी नगर कोरबा द्वारा शिकायत पत्र में बताया गया है कि मैं ज्वेलरी का व्यापारी हूं।और निहारिका रोड कोसाबाड़ी में देवेंद्र पांडे की स्वामित्व वाली दुकान में 19 97 से व्यापार करता आ रहा हूं। देवेंद्र पांडे की दो दुकानों का ₹3’50’000 सिक्योरिटी मनी के साथ मैंने किराए पर लिया था। 2 वर्ष पहले एक दुकान को मैंने पांडे को हैंड ओवर कर दिया था। हैंड ओवर करने के बाद भी देवेंद्र पांडे द्वारा मेरे द्वारा जमा किया गया सिक्योरिटी मनी वापस नहीं किया गया। बीते 2 वर्षों से महामारी कोरोना के चलते मेरा व्यवसाय प्रभावित रहा और जिसके कारण मैंने एक दुकान जो कि अभी मेरे पास है। उसका किराया देने में असहजता जाहिर किया जिसका किराया लगभग 50000 है। मैंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से यह सूचना देवेंद्र पांडे को भिजवाते हुए मेरे द्वारा जमा किए गए सिक्योरिटी मनी से किराए की राशि समाहित करने का निवेदन किया लेकिन मेरे निवेदन को ना स्वीकारते हुए दिनांक 12 /7/2021 को शाम लगभग 5:00 बजे देवेंद्र पांडे के पुत्र एवं उनके एक स्टाफ द्वारा मेरे दुकान के बाहर आकर मुझे बाहर बुलाया और धमकी देते हुए कहने लगे कि कल तक दुकान खाली कर दो नहीं तो मैं आऊंगा और तुम्हें मारपीट करते हुए दुकान का सामान बाहर फेंक दूंगा और तुम बंगाल से आए हो तुमको बंगाल ही भेजूंगा। देवेंद्र पांडे के बेटे द्वारा दिए गए धमकी के बाद मैं और मेरा परिवार भयभीत एवं असहज महसूस कर रहे हैं। अतः पुलिस अधीक्षक एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स को शिकायत पत्र लिखते हुए निवेदन पूर्ण कार्यवाही की मांग करता हूं।

Spread the word