October 5, 2024

डीइओ पांडेय का मुंगेली तबादला, भारद्वाज आएंगे

कोरबा 15 जुलाई। दफ्तर के गलियारों में कई बार तबादले की सुनी.अनसुनी बातों को झुठला देने वाले जिले में पदस्थ अब तक के सबसे सशक्त व चर्चित जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय मुंगेली भेज दिए गए। बुधवार को मंत्रालय ने स्कूल शिक्षा विभाग के दस अधिकारियों का स्थानांतरण करते हुए आदेश जारी किया है। इन सूची में पांडेय भी शामिल हैं, जिनका तबादला करते हुए मुंगेली के जिला शिक्षा अधिकारी बनाए गए हैं। मुंगेली में डीइओ रहे गोवर्धन भारद्वाज की पदस्थापना कोरबा में की गई है।

अपने कार्यकाल के दौरान डीइओ पांडेय लगातार सुर्खियां बटोरते रहे। कोरबा डीइओ के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद विभागीय कर्मियों से मुखातिब हुए और उनके विचारों से असंतुष्ट हो पहले दिन ही अनेक कर्मी लामबद्ध हो खिलाफत कर दी थी। कभी उनके कार्यों की भरपूर सराहना की गई, तो विवादों की वजह से नित नई आलोचनाएं भी सामने आईं। उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जाते रहे तो उनके नवाचारों व कामकाज में कसावट लाने की भूमिका की सराहना भी हुई। उनके आने के बाद ही दसवीं.12वीं की बोर्ड परीक्षा में कोरबा की रैंकिंग प्रदेश में बेहतर पायेदान पर भी आई। किसी न किसी विषय को लेकर उनकी चर्चा जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर वनांचल के स्कूलों में होती रही। यहां तक कि उनके अपने विभाग से शिक्षकों ने उनके खिलाफ मोर्चा तक खोल दिया और कलेक्टर तक शिकायत लेकर पहुंच गए। यहां तक कि उनके कोरबा में कार्यकाल के एक दिन पहले भी शिक्षकों के संलग्नीकरण के एक मामले में कलेक्टर को हस्तक्षेप करना पड़ा।

Spread the word