December 23, 2024

रोटरी क्लब ने महामारी में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 53 चिकित्सा कर्मी को किया सम्मानित

कोरबा 16 जुलाई। रोटरी इंटरनेशनल की शाखा उर्जा नगरी रोटरी क्लब आफ कोरबा डिस्ट्रिक्ट 3261 द्वारा जिले के कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया गया। इसमें कोरोना महामारी में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 30 चिकित्सक व 23 चिकित्सा कर्मी शामिल हैं।

रोटरी दिव्य ज्योति दिव्यांग छात्रावास में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधीश रानू साहू व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डा बीबी बोडे मंचस्थ रहे। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। तदुपरांत दीप प्रज्वलित व स्वाति मिश्रा ने रोटरी प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल द्वारा अपने स्वागत उदबोधन में रोटरी क्लब आफ कोरबा द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी सदन को दी। इसमें रोटरी का सिगनेचर प्रोजेक्ट दिव्यांग, मुखबधिर, निःशक्त बच्चों को पुनर्वासित किया जाने की जानकारी दी गई। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि डा बोडे ने अपने विभाग द्वारा किए गए कार्यो के बारे में बताया कि कैसे कोरोना योद्धा ने अपने जान जोखिम में डाल कर हर संभव सेवा की। इसके पश्चात क्लब के सचिव भूमिका अग्रवाल ने जिलाधीश रानू साहू का संक्षिप्त परिचय दिया। मुख्य अतिथि जिलाधीश साहू ने अपने उद्बोधन में चिकित्सा विभाग द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की एवं प्रशासन द्वारा हरसंभव सहयोग का आश्वासन विभाग एवं रोटरी क्लब को दिया। उन्होने कहा कि सामाजिक कार्य में हमारी ओर से हरसंभव सहयोग मिलता रहेगा। मुख्य अतिथि व सभी आगंतुकों ने रोटरी दिव्य ज्योति छात्रावास परिसर का अवलोकन किया व अभी रोटरी द्वारा किए जा रहे प्लास्टिक फ्री कोरबा प्रोजेक्ट की सराहना की।

इस कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, निर्वतमान अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव भूमिका अग्रवाल, रीता खेत्रपाल, ज्योति अग्रवाल, डा अन्नापूर्णा बोडे, पारस जैन, संजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल गुड्ड, नितिन चतुर्वेदी, रवि नाहटा, मनजीत सिंह हूरा, भारती अरोरा, सतनाम मल्होत्रा, राकेश अग्रवाल, अमित भोजसिया, डा प्रिंस जैन, डा संजय अग्रवाल, किशोर अग्रवाल, साहिल खेत्रपाल, साक्षी खेत्रपाल, आशीष अग्रवाल, कुनिका अग्रवाल, उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम अग्रवाल व मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया। सम्मान समारोह में स्वास्थ्य विभाग के सीपीएम अशोक सिंह ने सहयोग किया। तत्पश्चात रोटरी क्लब आफ कोरबा के आधारस्तंभ एवं पूर्व अध्यक्ष स्व.प्रदीप खेत्रपाल को श्रद्दांजलि दी गयी। आभार प्रदर्शन अमित भोजसिया ने किया।

Spread the word