December 25, 2024

फेडरेशन के पदाधिकारियों ने शिक्षा अधिकारी का किया सम्मान

कोरबा 16 जुलाई। जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन भारद्वाज के द्वारा जिला कोरबा में पदभार ग्रहण आज दिनांक 16 जुलाई को करने के पश्चात सर्वप्रथम फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा बुके भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही जिले के कर्मचारी अधिकारियों के संबंध में अवगत कराया गया जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा फेडरेशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि हम सभी अधिकारी कर्मचारी मिलकर शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जिले के विकास में अपना योगदान देंगे।

इस अवसर पर फेडरेशन के साथ खेल जगत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से संरक्षक केआर डहरिया, संयोजक प्यारे लाल चौधरी, महासचिव आर के पांडे,जिला खेल अधिकारी राम कृपाल साहू,हॉकी कोच के आर टंडन,सचिव शिक्षक फेडरेशन राजेश राय, यशपाल राठौर, नवल उपाध्याय,प्रशांत तिवारी, अजय तिवारी, रामनारायण डड सेना,देवेंद्र सिंह राजपूत,अजय दुबे, सीके पांडे आदि भारी संख्या में उपस्थित थे।

Spread the word