December 23, 2024

रात दस बजे तक खुलेंगी शराब दुकानें

कोरबा 17 जुलाई। कोरोना संक्रमण की दर में कमी आने के साथ-साथ जिले में शराब दुकानें खुलने तथा बंद होने के समय में आंशिक संशोधन किया गया है। अब जिले की सभी शराब दुकानें सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगी। आबकारी आयुक्त द्वारा जारी आदेश के परिपालन में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जिले में शराब दुकानें खुलने तथा बन्द होने के समय सीमा में आंशिक छुट दिया है। पूर्व में जिले में सुबह नौ बजे से रात्रि आठ बजे तक शराब दुकान खोलने का आदेश था, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए जिले में शराब दुकानें सुबह नौ बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया गया है। जिले में सभी शराब दुकानें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संचालित की जाएंगी। जिला कलेक्टर द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा समय-समय पर जारी एस. ओ. पी. का पालन करते हुए जिले के सभी शराब दुकानों को संचालित करने का आदेश जारी किया गया है।

Spread the word