December 23, 2024

10 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त

कोरबा 18 जुलाई। पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल द्वारा अवैध जुआ, शराब,सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा राम गोपाल करियारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कटघोरा लखन लाल पटेल द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों प्रआर बलदेव सिंह ए आर 219 दीपक कश्यप, 669 विक्रम उईके के साथ मुखबीर की सूचना पर रेड कारवाही करते हुए आरोपी राय सिंह बिंझवार के कब्जे से एक प्लास्टिक के दस लीटर वाली जरीकेन में भरा हुआ 10 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित महुआ शराब कीमती 1000 एक हजार रुपये रूपये की जप्ती कार्यवाही की गई है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रः166-2021 धारा 34, 2 आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई है। अवैध जुआ, शराब, सट्टा के विरूद्ध आगे भी अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी।

Spread the word