December 23, 2024

सगाई की खुशी मातम में तब्दील, करंट से पिता की मौत

कोरबा 18 जुलाई। एक हाईवा चालक की बेटी की रविवार को सगाई होनी थी जिसके लिए वह छुट्टी लेकर शनिवार को अपने घर पहुंचा था जहां नहा धोकर घर में लगे जी आई तार से कपड़ा निकाल रहा था जहां अचानक करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता की मौत हो जाने से सगाई की खुशी मातम में तब्दील हो गई।

मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र के बरहमपुर पुरानी बस्ती की है यहां निवासरत परदेसी राम पटेल उम्र 40 वर्ष हाईवा चालक है। जिसकी पुत्री की सगाई रविवार को तय हुई थी, पुत्री की सगाई की तैयारी करने के लिए परदेसी अपनी कंपनी से छुट्टी लेकर शनिवार की सुबह अपने घर बरहमपुर पहुंचा था। जहां सुबह लगभग 11.00 बजे परदेसी पटेल घर में नहा कर घर में लगी जी आई तार से कपड़ा निकाल रहा था। जहां वह अचानक करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Spread the word