December 23, 2024

आई जी रतनलाल डांगी की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड यूके ने की सराहना

बिलासपुर 18 जुलाई। बिलासपुर व सरगुजा रेंज के आई जी रतनलाल डांगी की शख्शियत किसी परिचय की मोहताज नही हैं। श्री डांगी अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को खासकर युवाओं को प्रेरणादायी सन्देश व मोटिवेट करते रहते हैं। रोजाना फिटनेस के माध्यम से लोगो को स्वस्थ्य रहने की बाते भी करते हैं।

आईजी रतनलाल डांगी कोरोना काल में अपने विभागीय दायित्वों को पूरा करने के साथ-साथ आम लोगों का कोरोना जैसे संकट में मनोबल बढ़ाने, जागरूक करने एवं इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए योग एवं फिजिकल एक्टीविटी के वीडियों व फोटोज के माध्यम से जागरूक करने का अभियान मार्च 2020 से शुरू किया था जो आज भी लगातार निरंतर जारी है। श्री डांगी द्वारा मानव जाति के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को बनाए रखने के इस प्रयास को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड यूके/लंदन ने एक प्रमाण पत्र देकर सराहा है। ऐसा सर्टिफिकेट हर उस व्यक्ति का उत्साह बढ़ायेगा जो बिना स्वार्थ के मानव जाति के कल्याण के लिए अनवरत लगे हुए है।

Spread the word