December 23, 2024

ऑटो संघ के अध्यक्ष बने गिरिजेश सिंह ठाकुर, पदों पर आए नए पदाधिकारी

कोरबा 19 जुलाई। जिला ऑटो संघ कोरबा की नई कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया अंततःविवादों और आरोपों के बीच संपन्न हुई। देर रात प्रत्याशियों के परिणाम सामने आए लेकिन इनकी अधिकृत घोषणा अभी तक नहीं की गई है। चुनाव में गिरिजेश सिंह ठाकुर अध्यक्ष, पंकज तिवारी उपाध्यक्ष, यशवंत सचिव, इस्लाम अंसारी सह सचिव और गोविंदा दावड़ा कोषाध्यक्ष चुने गए हैं।

वहीं चुनाव प्रक्रिया को लेकर एक बार फिर बखेड़ा खड़ा हो गया है। पूर्व अध्यक्ष आजम खान का कहना है कि चुनाव अधिकारियों ने डाक मतों की गिनती को पूर्ण नहीं किया बल्कि डाक मतों की गिनती करना ही भूल गए। इसके बारे में उनके द्वारा पूछने पर चुनाव अधिकारियों का तर्क है कि प्रत्याशी अच्छे मतों से जीते हैं इसलिए डाक मतों की गिनती करना कोई जरूरी नहीं समझा। आजम खान के मुताबिक चुनाव अधिकारियों ने उन्हें डाक मतों के जरिए विभिन्न पदों के लिए कुल 17 वोट पडऩा बताया है जबकि आजम खान का कहना है कि चुनाव अधिकारियों की लापरवाही के कारण त्रुटिपूर्ण मतदान पर्ची छपने के कारण 4 घंटे विलंब से मतदान प्रारंभ हुआ। इस 4 घंटे के भीतर मतदान केंद्र में पहुंचे अनेक मतदाताओं ने डाक मत का उपयोग किया और अपने वोट डाल कर चले गए। ऐसे में 4 घंटे के भीतर मात्र 17 वोट पड़ना संदेह को जन्म देता है। आजम खान के मुताबिक इस दरमियान कम से कम 70 से 80 वोट तो पड़े ही होंगे।

Spread the word