December 23, 2024

विकास अग्रवाल अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन कोरबा इकाई के जिलाध्यक्ष नियुक्त

विकास केदारनाथ अग्रवाल

कोरबा। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवक केदारनाथ अग्रवाल के पुत्र व युवा व्यवसायी विकास अग्रवाल को अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन की कोरबा जिला इकाई का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, महामंत्री आनंद बेरीवाल, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनोज जिंदल, प्रदेश युवा प्रमुख संरक्षक योगेश अग्रवाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रमोद जैन की सहमति से कोरबा जिला इकाई की घोषणा की गई जिसमें अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ इकाई के जिला कोरबा के अध्यक्ष के रूप में विकास केदारनाथ अग्रवाल को नियुक्त किया गया। वहीं महामंत्री का दायित्व तुषार अग्रवाल को सौंपा गया है। संगठन के चेयरमैन कर्तव्य अग्रवाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रमोद जैन, प्रदेश युवा महामंत्री राकेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष व महामंत्री को बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

बता दें कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, अग्रवालों का राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाला एकमात्र संगठन है। सम्मेलन के अनेक देशों एवं पूरे भारतवर्ष में प्रादेशिक एवं जिला इकाइयों के साथ-साथ युवा एवं महिला इकाईयाँ भी है।

तुषार अग्रवाल
Spread the word