December 23, 2024

घरेलू बात को लेकर पति ने किया प्राण घातक हमला, पत्नी की मौत

कोरबा 20 जुलाई। मामूली घरेलू विवाद पर पति ने पत्नी के साथ मारपीट करते हुए मुक्का, कनपटी व पेट में लात मारा। सिजेरियन आपरेशन होने की वजह उसके पेट में गंभीर चोट लगी। बाद में उरपचार कराने ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया।

घटना की सूचना ग्राम दलहापोडी थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा निवासी शिवकुमार ने पुलिस में दर्ज कराते बताया कि उसकी बहन नंदकुमारी को पति सुन्दर लाल कोल ने लात, मुक्का से कनपटी में प्राण घातक हमला किया है। इसके साथ ही पेट में पैर से हमला करते हुए सिजेरियन आपरेशन स्थल को पैर से कुचल दिया है। इससे वह वह चल फिर नही पा रही थी। तब उसने अपने छोटे बहनोई जयकुमार निवासी ग्राम खडगवां जिला कोरिया को बताया और जय कुमार को लोडी बहरा मातिन जाकर बहन नंदकुमारी को इलाज कराने कहा। जयकुमार दूसरे दिन शनिवार को लोडी बहरा मातिन गया और बहन नंदकुमारी को उसके घर से ईलाज कराने अपने गांव खडगवां ले गया। वहां नंदकुमारी के पेट में असहनीय दर्द होने से चार पहिया वाहन में में ईलाज के लिए बिलासपुर ले जा रहे थे, तभी कटघोरा पहुंचने से पहले रास्ते में रविवार की रात मृत्यु हो गई। मृतिका का पति द्वारा लात, घूसा से कनपटी व पेट में मारपीट करने व पेट को पैर से कुचलने से अंदरूनी चोट व पेट में असहनीय दर्द होने से ईलाज के लिए बिलासपुर ले जाते समय कटघोरा के पहले रास्ते में ही नंदकुमारी की मृत्यु हो गई थी। रिपार्ट पर थाना बांगो में धारा 302 कायम कर विवेचना की और आरोपित सुन्दर लाल कोल पिता सुखलाल कोल 31 वर्ष निवासी ग्राम लोड़ी बहरा मातिन थाना बांगो को पकड़ कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

Spread the word