December 25, 2024

मांगों को लेकर प्रेरकों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा

कोरबा 20 जुलाई। जिला प्रेरक संघ ने पाली तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में केबिनेट मंत्री टीण्एसण्सिंहदेव के लिखित आश्वासन एवं कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में किये गए वायदे को पूर्ण करने के लिए विधानसभा में मुद्दे को रखने का आग्रह किया है।

विधायक को सौंपे ज्ञापन में संघ के अध्यक्ष रविंद्र बाजपेयी ने आगे कहा है कि 31 मार्च 2018 को साक्षरता मिशन कार्यक्रम बंद कर दिया गया था, तब प्रेरकों की संख्या 16802 थी जिसमें से कुछ प्रेरक काम बंद होने के बाद स्वयं का व्यवसाय अपना लिया है तो कुछ की अन्य विभागों में नौकरी लग गई है कुछ आर्थिक रूप से कमजोर और 5 से 10 साल तक साक्षरता मिशन में सेवा देने वाले 10 हजार प्रेरकों की भर्ती नहीं हो पाई है। उन्हें नियमित रोजगार अब तक नहीं उपलब्ध कराया जा सका है। वे बेरोजगार होकर तीन वर्षों से दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। अतःमांग है कि विधानसभा में प्रेरकों की समस्या को रखने तथा जल्द से जल्द रोजगार दिलवाने के लिए पहल करें।

Spread the word