December 23, 2024

फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी

कोरबा 21 जुलाई। उमरेली गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आज सुबह घटना की जानकारी परिजनों को मिली। सूचना देने पर उरगा पुलिस यहां पहुंची। इस मामले को लेकर प्राथमिक जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय कोमल देवांगन पिता लच्छी देवांगन की मौत बीती रात्रि हो गई। उसका शव फंदे पर लटका देखा गया। आज सुबह परिजनों को इसकी खबर हुई। मृतक ने अपने कमरे में एक एंग्ल के सहारे इस घटना को अंजाम दिया। उसे मृत स्थिति में देख परिजन सख्ते में आ गए। इसी के साथ यहां कोहराम मच गया। हो-हल्ला सुनकर गांव के लोग यहां आ जुटे। सरपंच को इस बारे में अवगत कराया गया और पुलिस को भी सूचना दी गई। उरगा पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर प्रहलाद साहू ने बताया कि मौके से कोई सुसायट नोट नहीं मिला। शुरूआती स्तर पर घटना के बारे में कोई ठोस कारण नहीं मिल सके है। युवक ने किस वजह से यह कदम उठाया। इसकी जांच आने वाले दिनों में की जाएगी। इससे पहले मर्ग कायम कर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Spread the word