January 10, 2025

लोग रोकते रहे और युवक ने दी ट्रेन से कटकर जान, परिवार के सदस्य सदमे में

कोरबा 13 जुलाई। पुरानी बस्ती निवासी एक युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। मृतक की आयु करीब 28 वर्ष है। आत्म हत्या का कारण पुलिस जांच से सामने आएगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना शाम 6 बजे के आस पास की है। कोर्ब्स स्टेशन से एक मालगाड़ी कुसमुंडा की ओर जा रही थी। तभी पुरानी बस्ती निवासी युवक शनि आदिले ने सर्वमंगला रोड में काली मंदिर के पास ट्रेन के सामने कूद कर जान देने का प्रयास किया। पास ही मौजूद तीन चार लोगों ने उसे आवाज़ देकर रोकने का प्रयास किया। युवक ने उनकी बात अनसुनी कर दी और तेजी से पटरी के किनारे दौड़ लगाकर आगे निकल गया। फिर वह चलती ट्रेन के नीचे पटरी पर लेट गया, जिससे उसका सिर धड़ से कटके अलग हो गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई। परिचितों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। युवक की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
Spread the word