December 26, 2024

कलेक्ट्रेट से ITI चौक तक कि दुकानें अब रविवार को रहेंगी बंद.. आदेश जारी

कोरबा 24 जुलाई। कलेक्टोरेट कार्यालय के समीप की दुकानें अब मंगलवार को भी खुलेंगी। कोरबा कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कलक्टोरेट कार्यालय के समीप के दुकानदारों को आंशिक छूट दी है।

कलेक्टर रानू साहू ने आदेश जारी करते हुए मंगलवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन में आंशिक छूट देते हुए आईटीआई क्षेत्र के दुकानदारों को दुकानदारी करने की छूट दी है। अब इस क्षेत्र की दुकानें मंगलवार की जगह रविवार को बंद रहेंगी। आपको बताते चले कि मंगलवार बंद के आदेश के बाद कलेक्टोरेट एरिया के दुकानदारों ने कलेक्टर से मिलकर मंगलवार को दुकान खोलने की अनुमति देने की मांग की थी। आईटीआई क्षेत्र के दुकानदार वैसे भी रविवार को दुकान बंद करते है, क्योकि संडे कार्यालय बंद होने से ग्राहकी भी नही रहती है।

Spread the word