अपराध छत्तीसगढ़ क्या आग लगाकर भी की जा सकती है डीजल की चोरी? आइये जानते हैं अजब गजब वारदात की दास्तान Markanday Mishra July 14, 2020 कोरबा। डीजल चोरों के गिरोह ने कुसमुंडा खदान के एक व तीन नंबर वर्कशॉप में डीजल रिफलिंग पाइप में आग लगा कर टैंकर से डीजल निकालने की असफल कोशिश की। हर वक्त एक टैंकर में करीब दो लाख लीटर डीजल रहता है। आग यदि पाइप के माध्यम से टैंकर में पहुंच जाती तो बड़ी आगजनी की दुर्घटना हो सकती थी। इस घटना की शिकायत कुसमुंडा थाना में की गई है।डीजल चोर गिरोह के हर रोज नए कारनामे सामने आ रहे। शनिवार की रात करीब दो बजे बोलेरो में करीब सात डीजल चोर एसईसीएल की कुसमुंडा कोयला खदान में प्रवेश कर गए। बताया जा रहा है कि चोर सबसे पहले वर्कशॉप नंबर एक में पहुंचे, यहां डीजल रिफलिंग के लिए लगाए गए पाइप लाइन को आग के हवाले कर दिया। चोरों की मंशा पाइप लाइन के जल जाने से जमीन के अंदर टैंकर में भंडारित डीजल की चोरी करने की रही। आग लगने से पाइप लाइन का कुछ हिस्सा तो जलाए पर पूरी तरह नहीं जल सका। इस बीच गश्त में निकले विभागीय सुरक्षा कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई और चोर वहां से भाग निकले। अपराधियों का दुस्साहस ही कहें कि इसके बाद भी वर्कशॉप नंबर तीन में जा पहुंचे और यहां भी डीजल रिफलिंग पाइप में आग लगा दिए। काफी प्रयास के बाद भी यहां टैंकर से डीजल निकालने में असफल रहे। एसईसीएल प्रबंधन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है, इसकी शिकायत कुसमुंडा सुरक्षा प्रभारी सरजूसाय सारथी ने थाने में की है। आश्चर्य तो यह है कि अब पुलिस ने इस शिकायत पर कोई जांच की और न ही अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई। Spread the word Post Navigation Previous एनसीएल गोरबी ब्लॉक बी खदान में हुआ बड़ा हादसा, आमने सामने टकराये डंफर, हादसे में एक चालक की मौत, घंटों की मशक्कत के बाद निकाला जा सका शवNext ऑन लाइन कवि सम्मेलन में दिख रही स्थानीय कवियों की प्रतिभा, विज्ञान के अलख जगाबो, सारी दुनिया म फैलाबो Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ बालको ने मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर से सामुदायिक स्वास्थ्य को दिया बढ़ावा Admin January 9, 2025 कोरबा छत्तीसगढ़ BALCO’s Kisan Mela Empowers Farmers with Sustainable Agricultural Practices Admin January 5, 2025 कोरबा छत्तीसगढ़ बालको के मोर जल मोर माटी परियोजना ने कृषि नवाचार को दिया बढ़ावा Admin January 5, 2025